हृदयोदय : मनोज पाण्डेय द्वारा हिंदी पीडीऍफ पुस्तक | Hridayodaya : by Manoj Pandey Hindi PDF Book

पुस्तक का विवरण : भारत ही सर्वप्रथम एक ऐसा देश था जो इस सम्पूर्ण भुमंडल पर अधिकार करता था। इसके अन्दर अज्ञान का विस्तार होने के कारण ही सिकुड़ते सिकुड़ते भारत आज कि स्थिती को प्राप्त हुआ है। इन सब को एक करने का कारण भारतिय सांस्कृतिक सभ्यता और प्राचिन वैदिक संस्कृत परंपरा थी। जिसके पतन के कारण ही भारत का पतन भी हो गया, इससे अभी और खतरा बढ़ गया है क्योंक हमने स्वयं को स्वयं की जड़ से अलग कर रखा है। हमें अपनी जड़ों से जुणने के लिये  पुनः हम सब को अपने प्राचिनतम ज्ञान विज्ञान ब्रह्मज्ञान के प्रमुख श्रोतों से जुणना होग। जिसके लिये हि यह एक बहुत क्षुद्र प्रयास है, जैसा कि अंधकार से आच्छदित कंदरा में व्याप्त घोर अंधकार को दूर करने के लिये सूर्य भी जहां कमजोर सिद्ध हो रहा है वहां दिपक समर्थ हो सकता है। ऐसी कामना के साथ आप सुधि जनों को यह संकलन भारतिय प्राचिन कहानियों का संकलन प्रस्तुत किया जा रहा है…………..

Description about eBook : India was the first country to have authority over this entire circle. In this, due to the spread of ignorance, the condition of shrinking shrinking India has reached today. The reason for doing all this was an Indian cultural civilization and ancient Vedic Sanskrit tradition. Due to the downfall of India, the downfall of India also has increased the risk, because we have kept ourselves separated from the root of our own. To conquer us with our roots, we all will have to live with the main sources of our most knowledge-based knowledge science. For this, this is a very poor endeavor, as the sun can be able to remove the dark darkness prevailing in darkness, where the sun is proven weak, Lamp may be able to be there. With this kind of desire you are being given a compilation of Indian oriental stories compiled by this collection………………

44 Books पर उपलब्ध सभी हिंदी पुस्तकों को देखने के लिए – यहाँ दबायें