संत रविदास : इंद्रराज सिंह द्वारा हिंदी पुस्तक | Sant Ravidas : by Indraraj Singh Hindi Book
पुस्तक का विवरण / Description about ebook : भारतीय इतिहास में मध्यकाल का अपना विशिष्ट स्थान है | जब समाज सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों से त्रस्त था और निराशा और दीनता की भावना से ग्रस्त था, ऐसे समय में अनेक विचारक, भक्त और संत हुए, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों को दूर करके, भेदभाव और ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करके समाज की दशा सुधारने तथा व्यक्ति में भक्ति-भावना संचारित करके आशा-विश्वास और आस्था जगाने और अपनी रसमयी और प्रेरक वाणी से जन-जन में प्रेम, भाईचारे और कल्याण-भावना जाग्रत करके महत्वपूर्ण कार्य किया | ऐसे मध्यकालीन भक्तों और संतों में तुकाराम, नरसी मेहता, गुरु नानक, कबीर, सूर, तुलसी आदि के नाल उल्लेखनीय हैं | ऐसे ही एक महान संत और कवि हुए हैं रविदास या रैदास |………….